विक्टोरिया में सड़कों पर जितनी भी टक्करें होती हैं उनमें लगभग 16-20% टक्करें चालकों के थके हुए होने पर भी वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप होती हैं। ड्राइविंग के समय एकाग्रता में अगर थोड़ा सा भी विघ्न पड़ जाए तो उसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

Monash University द्वारा किए गए एक नए शोध में पता चला है:

  • 8 घंटे की नींद के बाद वाहन चलाने पर टक्कर होने के ख़तरे की तुलना में, 5 घंटे की नींद के बाद वाहन चलाने पर टक्कर होने का ख़तरा 4 गुना ज़्यादा होता है।
  • नींद के घंटों में कमी (5 घंटे से कम) के साथ यह ख़तरा दोगुना हो जाता है।

इस बात पर ध्यान देना महत्वपूर्ण होता है कि आपने वाहन चलाने से पहले कितने घंटे नींद ली है और चेतावनी संकेतकों के प्रति हमेशा सजग रहना भी महत्वपूर्ण होता है।

Related content